चर्चित आरुषि-हेमराज मर्डर केस प्रकरण में सोमवार को फाइनल बहस हो सकती है। सीबीआई विशेष न्यायाधीश ने शनिवार को आरोपियों की दोनों अर्जियां खारिज कर दी थीं।
बता दें कि आरुषि-हेमराज मर्डर केस में मामला फाइनल बहस तक पहुंच चुका है। विगत सप्ताह ही इस प्रकरण में फाइनल बहस की तारीख तय की गई थी।
मगर डिफेंस ने 13 गवाहों और नौकर राजकुमार, कृष्णा और विजय मंडल के बयानों की कापी की मांग करते हुए कोर्ट में अर्जी दाखिल कर दी थी।
शनिवार को ही विशेष न्यायाधीश एस. लाल ने डिफेंस की दोनों अर्जियों को खारिज कर दिया था। कोर्ट ने अब फाइनल बहस के लिए 7 अक्तूबर नियत कर रखी है।