आडवाणी के बाद उमा ने भी किया नमो-जाप

uma-bharti-3-52386572a7ba3_exlजैसे-जैसे विधानसभा चुनाव नजदीक आ रहे हैं, भाजपा में नरेंद्र मोदी विरोधी खेमें के नेताओं के स्वर नरम पड़ते जा रहे हैं। बुधवार को अहमदाबाद में भाजपा दिग्गज लालकृष्‍ण आडवाणी ने नरेंद्र मोदी की तारीफ की थी, अब उनकी शिष्या और फायरब्रांड नेता उमा भारती ने भी मोदी की तारीफ के पुल बांधे हैं।

गुरुवार को भाजपा उपाध्यक्ष उमा भारती ने कहा कि नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में गुजरात ने अभूतपूर्व प्रगति की है और उनके हाथों में देश का भविष्य भी सुरक्षित रहेगा।

भारती ने कहा कि गुजरात में मोदी के नेतृत्व में न सिर्फ विकास कार्य हुए, बल्कि वहां पर कानून-व्यवस्था की स्थिति भी ठीक है और प्रशासन भी बेहतर ढंग से काम कर रहा है।

उमा भारती ने पत्रकारों के साथ बातचीत में कांगेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी पर भी निशाना साधा। मध्य प्रदेश सरकार को लेकर दिए गए ‌राहुल गांधी के बयानों को उन्होंने झूठा बताया। उन्होंने कहा कि राहुल मध्यप्रदेश के संदर्भ में असत्य बातें कह रहे हैं।

उमा भारती ने कहा कि भुखमरी के मामले में कांग्रेस के युवराज ने अफ्रीकी देशों से मध्यप्रदेश की तुलना की है, जो सच्चाई से परे है।

उन्होंने कहा कि वर्ष 2003 के पहले इस राज्य में भूख से मौत होती थी, लेकिन भाजपा सरकार के कार्यकाल में स्थिति बदल गई। अब गरीबों को बहुत कम दर पर खाद्यान्न मुहैया कराया जा रहा है और कृषि उत्पादन बढ़ने से भी स्थिति में सुधार आया है।

उन्होंने कहा कि वास्तव में भुखमरी और बेरोजगारी खुदरा व्यापार क्षेत्र में प्रत्यक्ष विदेशी निवेश (एफडीआई) लागू करने से बढ़ती है और इसके लिए कांग्रेस ही जिम्मेदार है।

उन्होंने कहा कि राज्य की भाजपा सरकार ने बेहतर काम किए हैं और आने वाले विधानसभा चुनावों में एक बार फिर भाजपा की ही विजय होगी।

उन्होंने स्पष्ट तौर पर कहा कि देश में विधानसभा और लोकसभा चुनाव में चौंकाने वाले परिणाम आएंगे और सत्ता के लिए देश का सौदा करने वाली कांग्रेस का हश्र बुरा होगा। उन्होंने कहा कि मोदी प्रधानमंत्री और शिवराज सिंह चौहान मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री के लिए सर्वाधिक उपयुक्त हैं।