आज से एफ वन: इन रास्तों से बचकर निकले
नोएडा : यातायात विभाग की फार्मूला वन रेस के लिए तैयारियां पूरी कर ली है और बृहस्पतिवार को फाइनल रिहर्सल किया। शुक्रवार से फार्मूला वन शुरू हो रहा है और इसके लिए कई सड़कों पर डायवर्जन किया गया है। आज सुबह से कुछ रास्तों से बचकर निकलें। फार्मूला वन रेस 25 से 27 अक्टूबर तक है।
इन रास्तों पर भारी वाहन रात दस बजे तक बंद रहेंगे
-चिल्ला रेड लाइट, डीएनडी व कालिंदी कुंज से नोएडा ग्रेटर नोएडा एक्सप्रेस-वे होते हुए परी चौक तक।
-परी चौक से कालिंदी कुंज, डीएनडी व चिल्ला रेड लाइट तक।
-जीरो प्वाइंट से टोल प्लाजा जेवर तक।
-टोल प्लाजा जेवर से जीरो प्वाइंट तक।
फार्मूला रेस स्थल पहुंचने के लिए इन रास्तों का करें प्रयोग
-दिल्ली से आने वाले वाहन अक्षर धाम, डीएनडी व कालिंदी कुंज से नोएडा ग्रेटर नोएडा एक्सप्रेस-वे से जीरो प्वाइंट, फिर यमुना एक्सप्रेस-वे से बुद्धा इंटरनेशनल सार्किट।
-एनएच-24 से माटल टाउन, सेक्टर-62, सेक्टर-71 चौराहे से गौर सिटी गोलचक्कर, यामाहा तिराहा, परी चौक होते हुए जीरो प्वाइंट से यमुना एक्सप्रेस-वे से बुद्धा इंटरनेशनल सर्किट।
-गाजियाबाद से एबीईएस तिराहा से शहाबेरी गांव से गौर सिटी गोलचक्कर, यामाहा तिराहा, परी चौक होते हुए जीरो प्वाइंट से यमुना एक्सप्रेस-वे से बुद्धा इंटरनेशनल सर्किट।
-जीटी रोड बुलंदशहर से दादरी, सूरजपुर तिराहे से परी चौक होते हुए जीरो प्वाइंट से यमुना एक्सप्रेस-वे से बुद्धा इंटरनेशनल सर्किट।