दिन भर कंप्यूटर के आगे काम और घर पर टीवी के सामने टाइमपास, आंखों में थकान, सिर में भारीपन और आंखों की घटती रोशनी जैसी समस्याएं तो होंगी ही। ऐसे में आंखों के आसपास के कुछ हिस्सों पर एक्यूप्रेशर मसाज आपको आंखों से जुड़ी समस्याओं से निजात दिला सकती है।
आंखों के कुछ प्वाइंट्स में सर्कुलर मसाज व उंगली से दबाव बनाकर आप आंखों की थकान दूर कर सकते हैं।
पहला प्वाइंट
नाक के दौनों ओर निकली हड्डी को टटोलें और दोनों प्वाइंट्स पर उंगली से दबाव बनाएं। 30 सेकंड तक तेज दबाव बनाने के बाद छोड़ दें।
दूसरा प्वाइंट
आंखों की पुतली के ठीक नीचे प्वाइंट पर मध्यम उंगली से हल्का दबाव बनाएं। 10 से 15 सेकंड के बाद छोड़ दें।
तीसरा प्वाइंट
दोनों पलकों के मिलने वाले प्वाइंट पर उंगली से दबाव बनाएं और 15 से 20 मिनट बाद छोड़ दें।
चौथा प्वाइंट
भौहों की निचली हड्डियों पर हाथों से हल्की मसाज करें। इन पर अधिक दबाव न बनाएं। अंत में भौहों के बिल्कुल मध्य भाग पर दबाव बनाएं।