अमूल के बाद अब मदर डेयरी का दूध भी महंगा
नई दिल्ली। अमूल के बाद अब मदर डेयरी ने दूध के दामों में इजाफा किया है। दिल्ली व एनसीआर में ग्राहकों को अब मदर डेयरी के दूध के लिए प्रति लीटर दो रुपये अधिक देने होंगे।
मदर डेयरी के मुताबिक लागत मूल्य में बढोतरी के कारण दूध के दाम दो रुपये प्रति लीटर बढाने का निर्णय किया गया हैं। इससे पहले मार्च 2013 में मदर डेयरी ने दूध की कीमतें बढ़ाई थीं। दिल्ली व राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र में दूध की सबसे बड़ी आपूर्तिकर्ता कंपनी मदर डेयरी क्षेत्र में 30 लाख लीटर प्रतिदिन से ज्यादा दूध बेचती है।
उल्लेखनीय है कि इसी महीने में अमूल ने दूध के दाम में 2 रुपये प्रति लीटर की बढ़ोतरी की थी।