आईएमसी अध्यक्ष व यूपी हथकरघा एवं वस्त्रोद्योग के सलाहकार मौलाना तौकीर ने कहा कि सियासत में कोई अछूत नहीं होता है और अगर भाजपा धर्मनिरपेक्ष बनना चाहे तो इससे देश का भला ही होगा। मौलाना तौकीर कहते हैं कि अगर भाजपा और नरेंद्र मोदी अपने विचार और अपना रवैया बदलते हैं तो हमें उन्हें माफ करने से कोई परहेज नहीं है लेकिन यह शर्त इस लोकसभा चुनाव में लागू नहीं होगी।
मुस्लिम धर्मगुरु एवं ऑल इंडिया मुस्लिम पर्सनल लॉ बोर्ड के उपाध्यक्ष मौलाना कल्बे सादिक ने कहा कि नरेंद्र मोदी मुस्लिम समाज के लिए अछूत नहीं हैं। सादिक ने कहा कि मोदी का अतीत भुलाया जा सकता है अगर वह खुद को बदलें तो हम भी बदलने को तैयार हैं। मुस्लिम धर्मगुरु ने कहा कि इतिहास में ऐसी तमाम मिसालें हैं, जिनका अतीत तो अच्छा नहीं था, लेकिन बाद में उन्होंने खुद को सुधार लिया।
शिया धर्मगुरु मौलाना कल्बे रुशैद ने भी कहा कि अगर नरेंद्र मोदी खुद को बदल लेते हैं तो मुसलमानों को उनके साथ आने में कोई दिक्कत नहीं होगी। मौलाना रुशैद लोक जनशक्ति पार्टी में कश्मीर के प्रांतीय महासचिव और पर्सनल लॉ बोर्ड के सदस्य भी हैं।