अब नहीं बिकेगी मारुति की ये कार

maruti-a-star-5267c149c008c_exlकुछ दिन पहले हमने आपको बताया था कि मारूति अपनी नई कार लॉन्च ‌करने की तैयारी कर चुकी है। कंपनी इस कार को इंडियन ऑटो एक्सपो 2014 में पेश करेगी।

साथ ही कंपनी ने अपनी एक हैचबैक कार का प्रोडक्शन बंद करने का फैसला भी ले लिया है।

मारुति सुजुकी अपनी कार ए-स्‍टार को अब बंद करने की योजना बनाई है।

हाल ही में मारुति सुजुकी ने अपनी एक और लोकप्रिय कार एस्‍टीलो के प्रोडक्‍शन को बंद कर दिया था, जिसके बाद अब कंपनी ए-स्‍टार को भी बंद करने जा रही है।

ये दोनों ही कारें कंपनी की तरफ से हैचबैक सेग्‍मेंट में उतारी गई थीं, लेकिन दोनों ही कारों का प्रदर्शन कुछ खास अच्‍छा नहीं था।

कंपनी इस समय अपनी कार ए-स्‍टार का निर्यात कर रही थी, जिसे निसान पिक्‍सो के नाम से यूरापीय बाजार में बेचा जा रहा था। 

बीते माह सितंबर मे कंपनी ने कुल 7,171 एस्‍टार कारों का उत्‍पादन भारत में किया था, जिसमें से लगभग 6,500 कारों का निर्यात किया गया था और बाकी कारों की भारत में बिक्री की गई।

कंपनी निर्यात करने के लिये एस्‍टार का प्रोडक्‍शन कर रही थी, इसी वजह से अभी तक भारतीय बाजार में इस कार की बिक्री की जा रही थी। लेकिन अब निर्यात बाजार भी बंद कर दिया गया है तो कंपनी ने इस कार को पूरी तरह बंद करने का फैसला कर लिया है।