अनुसूचित जाति के साथ है कांग्रेस : अग्रवाल

नई दिल्ली : दिल्ली प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष एवं सांसद जयप्रकाश अग्रवाल ने कहा है कि कांग्रेस हमेशा अनुसूचित जाति के लोगों के साथ रही है। वर्तमान दिल्ली सरकार ने अनुसूचित जाति के लोगों के हितों का विशेष ख्याल रखा है और यह आगे भी जारी रहेगा। अग्रवाल ने अनुसूचित जाति समाज से दिल्ली में इस बार भी काग्रेस को जिताने की अपील की।

अग्रवाल बुधवार को प्रदेश काग्रेस कमेटी के अनुसूचित जाति प्रकोष्ठ के सम्मेलन को संबोधित कर रहे थे। प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष ने कहा कि दिल्ली के अनुसूचित जाति के लोगों ने काग्रेस के अलावा किसी को समर्थन नही दिया। पिछली बार भी काग्रेस अनुसूचित जाति की 12 में से 10 सीटों पर विजयी हुई थी, उससे पहले भी सभी 12 विधानसभा सीटें काग्रेस ने जीती थीं। उन्होंने लोगों से कहा कि भाजपा के नेता आपको बरगलाने की कोशिश कर रहे हैं, लेकिन आप सावधान रहें। अग्रवाल ने कहा कि खाद्य सुरक्षा बिल लाकर काग्रेस ने एक क्रांतिकारी परिवर्तन किया है। सम्मेलन की अध्यक्षता प्रकोष्ठ के अध्यक्ष शिवराम सिंह ने की। सम्मेलन में जाटव समाज, वाल्मीकि समाज, रैगर समाज, बैरवा समाज, खटीक समाज के लोग शामिल हुए।