‘अखिलेश सरकार ने क्या किया 3000 करोड़ का?’

कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी ने हमीरपुर के राठ में अपनी रैली के दौरान प्रदेश सरकार पर जोरदार अंदाज में हमला बोला।

राहुल ने कहा कि बुंदेलखंड की समस्याओं के समाधान के लिए केंद्र ने 3000 करोड़ रुपये दिए। मगर प्रदेश की सरकार ने इसे लोगों तक नहीं पहुंचाया।

उन्होंने बुंदेलखंड के लोगों से सवाल किया कि केंद्र ने जो पैसा भेजा क्या वह उन लोगों को मिला? लोगों ने न में जवाब दिया।

राहुल ने कहा कि प्रदेश की सरकार इसे पहुंचाना ही नहीं चाहती। उन्होंने कहा कि यूपी में 25 साल सपा और बसपा का राज है, लेकिन बुंदेलखंड की समस्याएं जस की तस हैं।

इन सरकारों ने इस क्षेत्र का कोई विकास नहीं किया। कांग्रेस उपाध्यक्ष ने कहा कि बुंदेलखंड के पानी के संकट से वह वाकिफ हैं।

राहुल गांधी ने कहा कि पानी का संकट राजस्थान में भी है, लेकिन वहां की सरकार ने इस संकट से निपटने के लिए किस तरह काम किया कोई भी वहां जाकर देख सकता है।

उन्होंने आरोप लगाया कि केंद्र जो मदद भेज रहा है वह बुंदेलखंड के लोगों को नहीं पहुंच रही। राहुल ने कहा कि वह बुंदेलखंड का विकास चाहते हैं।