भारतीय बाजार के टू व्हीलर्स सेगमेंट में अपना मार्केट शेयर बढ़ाना के लिहाजा से टीवीएस मोटार कंपनी साल की हर तिमाई में एक टू व्हीलर्स लॉन्च करने की तैयारी कर चुकी है।
टीवीएस मोटर कंपनी ने स्कूटर सेग्मेंट में अपना 110 सीसी ज्यूपिटर मॉडल लॉन्च किया। इस सेगमेंट में कंपनी का यह चौथा प्रॉडेक्ट है। इसके अलावा बाजार में स्कूटी पेप, स्कूटी स्ट्रिक और वेगो मॉडल पहले से मौजूद हैं।
ज्यूपिटर का पावरट्रेन 5.88 केडब्ल्यू (8 बीएचपी) पावर देने में सक्षम है। कंपनी का दावा है कि ज्यूपिटर62 किमी प्रति लीटर का माइलेज देता है। इसमें अंडर सीट 17 लीटर की स्टोरेज क्षमता है।
ज्यूपिटर टाइटेनियम ग्रे, मरक्यूरी व्हाइट, मिडनाइट ब्लैक और वोल्कैना रेड रंगों में उपलब्ध होगा। इसकी कीमत लगभग 44,200 रुपए (दिल्ली एक्स शोरूम)तय की गई है।
इसके अलावा कंपनी सबसे लोकप्रिय स्कूटी का अपग्रेड वर्जन भी लॉन्च करने की तैयारी में है। नया अपग्रेड वर्जन स्कूटी जीस्ट जनवरी 2014 तक लॉन्च हो सकता है।