सोनी ने लॉन्च किया एक्सपीरिया जेड-1, जानिए कीमत

sony-xperia-z1-523ae80290f9a_exlसोनी अपने वाटरप्रूफ स्मार्टफोन एक्पीरिया जेड के बाद एक्सपीरिया जेड-1 लॉन्च किया है।

सोनी के इस फोन की काफी समय से चर्चा थी। कंपनी ने इस फोन को चार सितंबर को बर्लिन आईएफए शो-2013 में प्रदर्शित किया था।

एक्सपीरिया जेड-1 में पांच इंच का डिस्प्ले है, जो 1080×1980 पिक्सल के रिजॉल्यूशन के साथ फुल एचडी सपोर्ट करता है।

एक्सपीरिया जेड-1 अपने कैमरे को लेकर भी काफी चर्चा में रहा है। कंपनी ने इसमें 20.17 मेगापिक्सल के कैमरे का इस्तेमाल किया है।

फोन में जी लैंस का भी इस्तेमाल किया है। ये 27 एमएम वाइड एंगल लैंस और एफ/2.0 अपरचर के साथ काम करता है।

साथ ही 1/2.3 टाइप सीएमओएस इमेज सेंसर, जो शानदार पिक्चर क्वालिटी के साथ तस्वीरें देने में सक्षम है।

अगर पॉवर की बात की जाए तो इस फोन में 2.2 गीगाहर्ट्ज क्वाड-कोर क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 800 प्रोसेसर का इस्तेमाल किया गया है।

इसके अलावा 2 जीबी रैम और 16 जीबी इंटरनल मेमोरी के साथ काम करता है। फोन की मेमोरी को माइक्रोएसडी कोर्ड के जरिए 64 जीबी तक बढ़ाया जा सकता है।

कंपनी ने एक्सपीरिया जेड-1 को एंड्रॉयड ओएस 4.2 जैली बीन पर लॉन्च किया है। हालांकि हाल ही में सैमसंग ने नोट तीन को एंड्रॉयड ओएस 4.3 पर पेश किया है।

इसके अलावा 3 जी, वाई-फाई, ब्लूटूथ, एनएफसी और जीपीएस सपोर्ट मौजूद है। एक्सपीरिया जेड-1 की बैटरी 3,000एमएएच की है। कंपनी ने भारतीय बाजार में एक्सपीरिया जेड-1 की कीमत 44,990 रुपए तय की है।

इसके अलावा कंपनी ने इस फोन के साथ कुछ स्पेशल ऑफर भी पेश किए हैं।