नई दिल्ली। अंतरराष्ट्रीय बाजारों में उतार-चढ़ाव आने और रुपये की कमजोरी के कारण घरेलू बाजारों पर दबाव नजर आया। डॉलर के मुकाबले रुपया लुढ़ककर 62.16 के स्तर तक आ गया था।
30 शेयरों वाला बीएसई का प्रमुख सुचकांक सेंसेक्स 55 अंक यानी 0.3 फीसद की गिरावट के साथ 20,591 के स्तर पर कारोबार कर रहा है। वहीं, नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी सूचकांक भी 11 अंक यानी 0.2 फीसद टूटकर 6,104.5 के स्तर पर आ गया है। मेटल, बैंक, कैपिटल गुड्स, एफएमसीजी, रियल्टी, कंज्यूमर ड्युरेबल्स और पीएसयू शेयरों में आई बिकवाली से बाजार में गिरावट देखने को मिल रही है। हालांकि पावर, आईटी और टेक्नोलॉजी शेयरों में अच्छी बढ़त है। दिग्गज शेयरों के टूटने के बावजूद मिडकैप और स्मॉलकैप शेयरों में बढ़त दिखी है।
अंतरराष्ट्रीय बाजारों की बात करें तो गुरुवार को अमेरिकी बाजारों में मिला-जुला कारोबार देखा गया। डाओ जोंस 0.25 फीसद की गिरावट के साथ 15,636.5 पर बंद हुआ। हालांकि नैस्डेक 0.15 फीसद की तेजी के साथ 3,789.4 पर बंद हुआ। लेकिन एसएंडपी 500 इंडेक्स 0.2 फीसद गिरकर 1,722.3 पर बंद हुआ।