सीमा पर 12 घुसपैठिए ढेर
श्रीनगर -सेना ने कश्मीर के केरन और टंगडार सेक्टर में सीमा पार से घुसपैठ के प्रयास को नाकाम बनाते हुए बीते तीन दिन में 12 पाकिस्तान प्रशिक्षित आतंकियों को मार गिराया है। आतंकियों और जवानों के बीच मुठभेड़ जारी है। अभी तक मारे गए किसी भी आतंकी का शव बरामद नहीं हुआ है। माना जा रहा है कि मारे गए आतंकियों में हरकत-उल-मुजाहिदीन, अल बदर, जैश-ए-मुहम्मद, लश्कर-ए-तैयबा और हिजबुल मुजाहिदीन के आतंकी शामिल हैं। इस साल यह पहला मौका है जब तीन से चार आतंकी संगठनों के आतंकियों ने एक साथ बड़े पैमाने पर कश्मीर में घुसपैठ का प्रयास किया है। सेना की 15 कोर के कमांडर लेफ्टिनेंट जनरल गुरमीत सिंह ने गुरुवार को पत्रकारों को बताया कि नियंत्रण रेखा पर घुसपैठियों के खिलाफ अभियान जारी है। घुसपैठ करने वाले आतंकियों की संख्या करीब 30 बताते हुए कोर कमांडर ने कहा कि बाकी बचे आतंकियों की तलाश हो रही है। जंगल में उनके छिपे होने की संभावना है। उन्हें जल्द ही पकड़ लिया जाएगा या मार गिराया जाएगा।