अंतरराष्ट्रीय बाजारों में गिरावट और स्थानीय स्तर पर मांग कम रहने से घरेलू सराफा बाजार में सोने और चांदी की कीमतों में लगातार तीसरे कारोबारी दिन गिरावट रही।
सोना के दाम 250 रुपए घटकर 30,250 रुपए प्रति दस ग्राम पर आ गए। चांदी भी 475 रुपए उतरकर 49,025 रुपए प्रति किलो पर दर्ज की गई।
कारोबारियों का कहना है कि ‘श्राद्ध पक्ष’ के चलते घरेलू बाजार में मांग में गिरावट है।
दूसरी ओर, अंतरराष्ट्रीय बाजारों में सोने की कीमतों में पिछले एक सप्ताह की सबसे बड़ी गिरावट आई, जिसका दबाव घरेलू बाजार पर भी देखा गया।
सिंगापुर में सोने के भाव 0.9 फीसदी घटकर 1,313.69 डॉलर प्रति औंस पर आ गए। चांदी के दाम 1.4 फीसदी नीचे 21.48 डॉलर प्रति औंस पर रहे।
इधर, घरेलू बाजार में सोना 99.9 और सोना 99.5 प्रत्येक में 250 रुपए की गिरावट आई और भाव क्रमश: 30,250 रुपए और 30,050 रुपए प्रति दस ग्राम रह गए।
पिछले दो सत्रों में सोना 310 रुपए लुढ़क चुका है। सोने की आठग्रामी गिन्नी 100 रुपए नरम पड़कर 25,000 रुपए प्रति पर बोली गई।
चांदी हाजिर के भाव 475 रुपए कम होकर 49,025 रुपए प्रति किलो पर आ गए। चांदी साप्ताहिक आपूर्ति वायदा के भाव 575 रुपए नीचे 48,925 रुपए प्रति किलो पर बोले गए।
चांदी सिक्कों के भाव में स्थिरता रही। चांदी सिक्का लिवाली के भाव 85,000 और बिकवाली के भाव 86,000 रुपए प्रति सैकड़ा पर टिके रहे।