‘समाजवाद’ का फाइव स्टार रूप यहां नहीं दंगो का कोई दुःख

akhilesh-522f68a6e7864_lमुजफ्फरनगर में दंगों के शोले भले ही अभी दहक रहे हों, ले‌किन उत्तर प्रदेश सरकार के सभी नेता और मंत्री फाइव स्टार होटलों में एसी का मजा ले रहे हैं।

आगरा से आ रही खबरों के मुताबिक, राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक में शरीक होने पहुंचे सभी नेताओं को फाइव स्टार होटलों में लग्जरी सुविधा दी गई है, मानो कोई जश्न मनाया जा रहा हो।

आलम यह है कि ‌यहां के सभी बड़े होटल फुल हो चुके हैं। सूत्रों के मुताबिक, किसी भी होटल के लग्जरी सुइट या मंहगे कमरों में आम सैलानी के लिए जगह नहीं है। इनमें आईटीसी, मुगल, जेपी जैसे तमाम फाइव स्टार होटल शामिल हैं।

सपा के फाइव स्टार समाजवाद की तस्दीक सभी होटलों के बाहर खड़ीं एक से बढ़कर एक लग्जरी गाड़ियां भी कर रही हैं। बताया जा रहा है कि ज्यादातर नेताओं की मांग पर यह व्यवस्‍था की गई है।