संगीत सोम के समर्थन में होने वाली महापंचायत पर रोक

sangeet-som-bjp-523d3b559084d_exlमुजफ्फरनगर में दंगा भड़काने के आरोपी भाजपा विधायक संगीत सोम के समर्थन में होने वाली महापंचायत पर रोक लगा दी गई है।

ये महापंचायत विधायक संगीत सोम की गिरफ्तारी के विरोध में उन्हीं के विधानसभा क्षेत्र सरधना में होनी थी।

संवेदनशील स्थिति को देखते हुए प्रशासन ने इलाके में सभी तरह की महापंचायतों पर रोक लगा दी है।

सरकार ने प्रशासन को इस तरह की महापंचायत आयोजित करने वालों के खिलाफ सख्त कदम उठाने के आदेश दिए हैं।

पश्चिमी उत्तर प्रदेश पर है नजर 

सरकार ने पश्चिमी उत्तरप्रदेश के मुजफ्फरनगर, सहारनपुर, बागपत, बड़ौत, बुलंदशहर, मुरादाबाद मेरठ और गाजियाबाद-गौतमबुद्ध नगर में भी इस तरह के आयोजनों पर रोक लगाई है।

उत्तर प्रदेश के प्रमुख सचिव गृह आरएम श्रीवास्तव ने जानकारी दी क‌ि पश्चिमी उत्तर प्रदेश के कई शहरों में धारा 144 लगी है। इस तरह के आयोजन पर पूरी तरह रोक लगी हुई है।

इसी के मद्देनजर सरकार पश्चिमी उत्तर प्रदेश पर नजर बनाए हुई है। वह किसी तरह से कानून व्यवस्था में कोई ढील नहीं देना चाहती है।