शाहरुख नहीं राखी ने हिट कराई ‘चेन्नई एक्सप्रेस’

chennai-express-52306ab32aedb_exlचेन्नई एक्सप्रेस’ क्यों हिट हुई इसका सवाल अगर पूछा जाएगा तो जवाब होगा शाहरुख खान की वजह से। लेकिन राखी सावंत का कहना तो कुछ और ही है। यही नहीं सलमान खान की शादी कैसे होगी ये भी राखी को पता है।

राखी का कहना है कि ‘चेन्नई एक्सप्रेस’ इसलिए हिट हुई क्योंकि उन्होंने उपवास रखकर गणपत बप्पा से ये मनोकामना मांगी थी। जिसे बप्पा ने पूरी तरह से सुन लिया। राखी सावंत का कहना है कि सलमान खान की बहू के लिए भी उन्होंने गणप‌ति बप्पा से मनोकामना की है।

राखी का कहना है कि सलमान की शादी होते होते रह जाती है लेकिन अब ऐसा नहीं होगा क्योंकि अब उनकी दुआ रंग लाएगी जिसका नतीजा देखने को मिलेगा।

वैसे राखी सावंत कंट्रोवर्सी क्वीन हैं ये सब जानते हैं लेकिन अब वह अपने धर्म-कर्म से बॉलीवुड में चमत्कारों का दावा कर रहीं हैं तो ये एकदम नई बात है।