main newsउत्तर प्रदेशभारत

शर्मनाक : जेलर ने आरोपी बीजेपी विधायक हाथ जोड़ कर स्वागत किया।

लखनऊ।। मुजफ्फरनगर दंगों के सिलसिले में गिरफ्तार बीजेपी विधायक संगीत सोम को जब उरई जिला जेल लाया गया, तो जेलर और अन्य कर्मचारियों ने उनका हाथ जोड़ कर स्वागत किया। मेरठ जिले की सरधना सीट से विधायक सोम को शनिवार को मुजफ्फरनगर की एक अदालत द्वारा 14 दिन की न्यायिक हिरासत में भेजे जाने के बाद रविवार सुबह उन्हें उरई जिला जेल लाया गया था।

मौके पर मौजूद सूत्रों के अनुसार, सोम जब उरई जेल पहुंचे तो जेलर ने उनका हाथ जोड़ कर स्वागत किया और वर्दी में रहे अन्य ने उन्हें सैल्यूट किया, जिसके बाद जेल के भीतर से सोम ने बाहर मौजूद अपने समर्थकों का हाथ हिला कर अभिवादन किया। दरअसल, संगीत सोम को मुजफ्फरनगर दंगों में गिरफ्तार अन्य पार्टी विधायक सुरेश राणा के साथ मुजफ्फरनगर जेल से एक ही गाड़ी में उरई और बांदा जेल के लिए भेजा गया था। सोम को उरई जेल प्रशासन को सौंपने के बाद सुरेश राणा को बांदा जेल ले जाया गया।

उरई से मिली रिपोर्ट के अनुसार, सोम के उरई जिला जेल लाए जाने की खबर फैलते ही बड़ी संख्या में बीजेपी कार्यकर्ता वहां इकट्ठा हो गए और जब सोम जेल की गाड़ी से उतरे तो पार्टी कार्यकर्ताओं ने उनके समर्थन में नारेबाजी की और बाद में कुछ बीजेपी नेताओं ने जेल में उनसे भेंट भी की। हालांकि, उरई जेल के उपजेलर ए. ए. अंसारी ने आरोपी विधायक को किसी तरह की अतिरिक्त सुविधा मुहैया कराने से इनकार किया है।

इस सिलसिले में संपर्क करने पर महानिरीक्षक (जेल) आर. पी. सिंह ने कहा कि उन्हें इसकी जानकारी मिली है। उन्होंने कहा, ‘सोम अब भी विधायक हैं और जन प्रतिनिधियों को मान्य शिष्टाचार के अधिकारी हैं। यदि इससे अधिक कुछ हुआ है तो उचित कदम उठाया जाएगा।’

मुजफ्फरनगर दंगे के सिलसिले में आरोपी राणा ने शनिवार को मेरठ में बडी संख्या में अपने समर्थकों के साथ शक्ति प्रदर्शन किया था और पुलिस के सामने आये थे, जहां उन्हें गिरफ्तार कर लिया गया था। मेरठ से उन्हें मुजफ्फरनगर ले जाया गया था, जहां अदालत ने उन्हें 14 दिन की न्यायिक हिरासत में भेज दिया।

NCR Khabar News Desk

एनसीआर खबर.कॉम दिल्ली एनसीआर का प्रतिष्ठित और नं.1 हिंदी समाचार वेब साइट है। एनसीआर खबर.कॉम में हम आपकी राय और सुझावों की कद्र करते हैं। आप अपनी राय,सुझाव और ख़बरें हमें mynews@ncrkhabar.com पर भेज सकते हैं या 09654531723 पर संपर्क कर सकते हैं। आप हमें हमारे फेसबुक पेज पर भी फॉलो कर सकते हैं

Related Articles

Back to top button