चारा घोटाले में फंसे बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री लालू प्रसाद यादव पर रांची में सीबीआई की विशेष अदालत सोमवार को फैसला सुनाएगी।
अगर कोर्ट लालू को दोषी ठहराती है, तो वह तुरंत प्रभाव से लोकसभा सांसद के रूप में अयोग्य हो जाएंगे।
राजद प्रमुख फैसले के समय उपस्थित होने के लिए रांची पहुंच चुके हैं। बेटा तेजस्वी यादव, उनके करीबी राजद सांसद राम कृपाल यादव, पूर्व मंत्री श्रीनारायण यादव समेत पार्टी के कई वरिष्ठ नेता भी उनके साथ हैं।
चारा घोटाले का यह मामला झारखंड के चाईबासा कोषागार से फर्जी तरीके से वर्ष 1996 में 37.70 करोड़ रुपए की अवैध निकासी का है।
इस मामले में लालू यादव के अलावा पूर्व मुख्यमंत्री डॉ जगन्नाथ मिश्र, जदयू के सांसद जगदीश शर्मा, राजद के पूर्व सांसद आरके राणा समेत 44 लोग आरोपी हैं। इस मामले पर विशेष अदालत में 17 सितंबर को बहस पूरी हुई थी।
अगर लालू दोषी पाए जाते हैं, तो सुप्रीम कोर्ट के फैसले के मुताबिक वह लोकसभा सांसद के रूप में अयोग्य घोषित हो जाएंगे।
हालांकि सरकार ने अध्यादेश लाकर सुप्रीम कोर्ट के फैसले को खारिज करने की कोशिश की थी। मगर भाजपा और कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी के विरोध के बाद यह ठंडे बस्ते में चला गया है।