जयपुर।। राजस्थान पुलिस की सीआईडी (सीबी) यूनिट ने बुधवार की रेप के आरोपी राजस्थान के डेयरी एवं ग्रामोद्योग राज्य मंत्री बाबू लाल नागर से पूछताछ की। साथ ही पुलिस ने सिविल लाइंस स्थित उनके सरकारी आवास का वह कमरा सील कर दिया, जिसमें पीड़िता ने अपने साथ रेप होने की बात कही थी।
सीआईडी (सीबी) पुलिस सूत्रों के मुताबिक, राज्य मंत्री बाबू लाल नागर से उनके सरकारी आवास पर बुधवार की रेप मामले में पूछताछ की गई। पीड़िता को साथ लेकर पहुंचे पुलिस दल ने विक्टिम द्वारा रेप के स्थान की जानकारी देने पर मंत्री के सरकारी आवास का कमरा सील कर दिया। उन्होंने कहा कि मंत्री नागर से पूछताछ की गई है और गुरुवार को फिर पूछताछ की जा सकती है।
सूत्रों ने ज्यादा जानकारी देने से बचते हुए कहा कि यह पूछताछ रेप मामले को लेकर ही की जा रही है। उन्होंने कहा कि विक्टिम ने मंत्री के सरकारी आवास पर घटनाक्रम की पूरी जानकारी दी।
गौरतलब है कि जयपुर की एक महिला ने नागर पर आरोप लगाया था कि गत 11 सितम्बर को अपने सरकारी आवास पर उन्होंने उससे छेड़खानी, मारपीट और रेप किया था।