नई दिल्ली। पेट्रोल की कीमतों में सोमवार को 3.05 रुपये की कमी का ऐलान किया गया है। हालांकि, डीजल की कीमतों में 50 पैसे प्रति लीटर का इजाफा किया गया है। नई कीमतें आज मध्यरात्रि से ही लागू होंगी।
अंतरराष्ट्रीय बाजार में पेट्रोल की घटी कीमत के मद्देनजर पेट्रोल के दामों में 3.05 रुपये प्रति लीटर की कटौती की गई है, जबकि डीजल की कीमत में पचास पैसे का इजाफा किया गया है। क्योंकि डीजल के मामले में कंपनियों को अभी घाटा ही हो रहा है।