मुंबई। संजय लीला भंसाली की फिल्म ‘रामलीला’ रिलीज से पहले ही विवादों में घिर गई है। फिल्म की मुश्किलें बढ़ती ही जा रही हैं। पहले फिल्म की पूरी टीम के खिलाफ ये कहकर शिकायत दर्ज कराई गई थी कि फिल्म के ट्रेलर से लोगों की भावनाओं को ठेस पहुंच रही है और अब फिल्म के पोस्टर पर जयपुर कोर्ट ने रोक लगा दी है।
‘रामलीला’ के पोस्टर में रणबीर को दीपिका का ब्लाउज खींचते हुए दिखाया गया है। इस पर कोर्ट ने रोक लगा दी है। यही नहीं पोस्टर के नीचे टैगलाइन में कुछ ऐसा लिखा हुआ है ‘गोलियों की रासलीला’, जो कि बिल्कुल गलत है। इससे पहले जयपुर के श्यामनगर पुलिस स्टेशन में फिल्म की टीम के खिलाफ धारा 156 (3) के तहत शिकायत दर्ज कराई गई थी।
गौरतलब है कि इस फिल्म में दीपिका पादुकोण और रणवीर सिंह ने बेबाक तरीके से प्यार की दास्ता बयां की है। रोमियो जुलियट की प्यार की कहानी पर आधारित इस फिल्म में दीपिका और रणवीर बड़े ही बोल्ड अंदाज में इश्क फरमाते हुए नजर आते हैं। फिल्म के पोस्टर से ही फिल्म की कहानी का अंदाजा लगाया जा सकता है।