कौन बनेगा करोड़पति शो देखकर कई बार आपके मन में ख्याल आता होगा कि इस प्रश्न का उत्तर A या फिर B। आपका जवाब सही भी होता होगा, बावजूद इसके आपको कुछ नहीं मिलता है।
लेकिन अब ऐसा नहीं होगा। आप भी लाइव प्रतियोगी के साथ कौन बनेगा करोड़पति खेल सकते हैं। फर्क सिर्फ इतना सा होगा कि प्रतियोगी हॉट सीट पर बैठकर कंप्यूटर स्क्रीन पर सवाल देखेगा और आपको वही सवाल आपकी मोबाइल स्क्रीन पर दिखाई देगा।
मल्टी स्क्रीन मीडिया प्राइवेट लिमिटेड ने “केबीसी प्ले अलांग” नाम से एप्लिकेशन लॉन्च की है। इस एप्लिकेशन के जरिए आप शो टेलीकास्ट के समय टीवी स्क्रीन पर दिखाई देने वाले सवालों का जवाब अपने मोबाइल स्क्रीन पर देखकर दे सकते हैं।
आइडिया के यूजर्स टीवी हॉट सीट पर बैठे प्रतियोगी के साथ कौन बनेगा करोड़पति खेले सकते हैं। आपका मुकाबला अन्य ऑनलाइन यूजर्स से होगा जो केबीसी प्ले अलांग एप्लिकेशन के जरिए केबीसी खेलेंगे।
जितनी जल्दी और जितने सही जवाब देंगे उतना ही ज्यादा मौका आपको इनाम जीतने का मिलेगा। सही जवाब देने वाले टॉप स्कोरर प्रतियोगियों को आइडिया सेलुलर स्मार्टफोन जीतने का मौका भी मिलगा।
आइडिया के चीफ मार्केटिंग ऑफिसर, सशि शंकर का कहना है, “कौन बनेगा करोड़पति के हर सीजन में लाखों लोगों कोशिश करने के बवाजूद भी हॉट सीट तक नहीं पहुंच पाते हैं। लेकिन केबीसी प्ले अलांग एप्लिकेशन के जरिए आइडिया यूजर्स हॉट सीट पर बैठ बिना केबीसी खेल सकते हैं।”