विधानसभा चुनावों से दो महीने पहले मध्य प्रदेश में हो रही मोदी की रैली को लेकर कांग्रेस ने आक्रामक रुख अख्तियार कर लिया है।
एक तरफ बीजेपी का दावा है नरेंद्र मोदी द्वारा संबोधित की जाने वाली इस रैली में 50 हजार मुसलमान इकट्ठा होंगे। वहीं स्थानीय पूर्व कांग्रेज नेता गुफरान आजम ने शुक्रवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस बुलाकर कहा कि यह सब ढोंग है।
उन्होंने कहा कि इस ‘कार्यकर्ता महाकुंभ’ रैली में जो मुसलमान दिखेंगे, वो दरअसल बीजेपी के कार्यकर्ता ही होंगे जो टोपी पहन कर रैली में आएंगे। और बीजेपी महिला कर्मचारी बुर्का पहन कर इस रैली में शामिल होंगी।
गुफरान आजम का कहना है कि इस रैली में अगर कोई मुसलमान आया भी तो वो बस खौफ के कारण शामिल होगा।
उन्होंने यह भी कहा कि संघ के लोगों को दाढ़ी बढ़ाने को कहा गया है। और स्टेट बीजेपी ने हजारों बुर्के और टोपियां भी खरीदी गई हैं।
इन सारे लोगों को इकट्ठा किया जाएगा और एक साथ बैठाकर इस तरह दिखाया जाएगा कि नरेंद्र मोदी मुसलमानों के साथ हैं।
आजम खान ने कहा कि बीजेपी ने एक लिस्ट बनाई है, जिसमें 50 हजार लोगों के नाम और पते लिखे हुए हैं। ऐसी लिस्ट बनाने में कौन सी बड़ी बात है? ऐसी कोई भी लिस्ट मैं भी बना सकता हूं। इसकी वास्तविकता की जांच कौन करेगा?
आजम खान का कहना है कि सिर्फ 5 प्रतिशत लोग ही ऐसे होंगे जो इस रैली में आऩे वाले वास्तविक मुसलमान होंगे।