main newsभारतराजनीति

मोदी का नाम तय, राजनाथ ने उद्धव ठाकरे को दी जानकारी

delhi-gangrape-523007b810ecb_exlनई दिल्ली। भाजपा में कई दिनों से नरेंद्र मोदी के नाम पर चल रहे घमासान पर शुक्रवार को विराम लगने की पूरी उम्मीद है। इसके लिए सबसे बड़ी अड़चन लालकृष्ण आडवाणी को मनाने के लिए एक बार फिर से सुषमा स्वराज, अनंत कुमार और नितिन गडकरी उनके घर पर गए थे। लेकिन वहां से बाहर आकर सुषमा स्वराज ने कहा कि संसदीय बोर्ड की बैठक अभी तय नहीं है। वहीं खबर यह भी है कि नरेंद्र मोदी इस बैठक में शामिल होने के लिए स्पेशल चार्टड प्लेन से दोपहर तीन बजे गांधीनगर से दिल्ली के लिए रवाना होंगे। इस बीच राजनाथ सिंह ने प्रकाश सिंह बादल से भी बात की है। साथ ही उद्धव ठाकरे को भी इस बाबत जानकारी दी है। शिवसेना ने मोदी के नाम का समर्थन किया है।

इस बैठक के बाद पांच बजे नरेंद्र मोदी को पीएम पद का प्रत्याशी घोषित कर दिया जाएगा। हालांकि, आडवाणी का रुख पार्टी को परेशान कर रहा है। दरअसल, पूरा माहौल देखने के बावजूद संसदीय बोर्ड की बैठक में भी वह अपनी आपत्ति दर्ज करा सकते हैं। वहीं मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने भी आज दिल्ली आने से मना कर दिया है। राजनाथ सिंह और शिवराज सिंह चौहान ने बैठक मे शामिल होने को लेकर दिए गए किसी भी न्यौते का खंडन किया है। चौहान ने कहा है कि वे पार्टी के फैसले के साथ हैं।

आज शाम होने वाली भाजपा की संसदीय बोर्ड की बैठक में सुषमा स्वराज, मुरली मनोहर जोशी के शामिल न होने की भी खबरें हैं। हालांकि पार्टी अध्यक्ष ने उन्हें बैठक में शामिल होने को कहा है। दरअसल सुषमा स्वराज के आज हरियाणा जाने का प्रोग्राम पहले से ही तय था। वहीं मुरली मनोहर जोशी को आज मध्य प्रदेश जाना है। आरएसएस पहले ही अपनी पंसद पार्टी अध्यक्ष को बता चुका है। वहीं विहिप भी मोदी के नाम पर अपनी मुहर लगा चुका है। अब फैसला राजनाथ सिंह को करना है। लेकिन राजनाथ फैसले में सबको इकट्ठा करने की कोई कसर छोड़ना नहीं चाहते हैं। लिहाजा, गुरुवार को दिनभर अलग-अलग स्तर से सर्वसम्मति बनाने की कोशिश होती रही।

राजनाथ आडवाणी और जोशी से बुधवार को ही मिल चुके थे। गुरुवार को उन्होंने सुषमा से भी लंबी चर्चा की। बताते हैं कि जोशी ने संकेत दे दिया कि वह पार्टी के फैसले के साथ खड़े हैं। सुषमा जरूर विधानसभा चुनाव तक फैसले को टालने के पक्ष में थीं, लेकिन उनका रुख आडवाणी की तरह अडिग नहीं है। ऐसे में शुक्रवार को ही मोदी को बतौर प्रधानमंत्री उम्मीदवार घोषित करने में कोई अड़चन नहीं बची।

NCR Khabar News Desk

एनसीआर खबर.कॉम दिल्ली एनसीआर का प्रतिष्ठित और नं.1 हिंदी समाचार वेब साइट है। एनसीआर खबर.कॉम में हम आपकी राय और सुझावों की कद्र करते हैं। आप अपनी राय,सुझाव और ख़बरें हमें mynews@ncrkhabar.com पर भेज सकते हैं या 09654531723 पर संपर्क कर सकते हैं। आप हमें हमारे फेसबुक पेज पर भी फॉलो कर सकते हैं

Related Articles

Back to top button