शोहरत की बुलंदी पर बैठे सुपरस्टार शाहरुख खान ने अपनी पत्नी गौरी खान को लेकर एक ऐसी बात कही है जिसे सुनकर शायद लोगों को सफलता और सफल होने का एक नया नजरिया मिले।
एक इंटरव्यू में शाहरुख खान ने अपनी फिल्मों और अपने व्यक्तिगत जीवन पर खुलकर चर्चा की। इस इंटरव्यू में शाहरुख खान ने कहा कि यह फीलिंग अच्छी लगती है कि आपके देश में लाखों फैन्स हैं।
यह भी अच्छा है कि मैं किसी भी तरह की सुख और सुविधाएं खरीद सकता हूं। लेकिन इसका एक उल्टा भी प्रभाव पड़ता है। आज मेरे पास अपनी पत्नी गौरी के साथ बैठकर बात करने का समय नहीं है।
महीनों बीत जाते हैं जब हम फुरसत से कोई ऐसी बातें करें जो किसी भी पति और पत्नी के बीच में होती हैं। हम ऐसी बातें नहीं कर पाते हैं। यह इस सफलता का एक बुरा पहलू है। जो मुझे हमेशा खटकता रहता है।
अपने बच्चों के बारे में बात करते हुए शाहरुख ने कहा कि सुहाना और आर्यन मेरे सबसे अच्छे दोस्त हैं। इनसे मेरी खूब पटती है। इन दोनों के पास मेरे तरह का ही सेंस ऑफ ह्रयूमर है।
सुहाना की तारीफ करते हुए शाहरुख ने कहा कि वह किसी भी बात को लेकर बहुत स्पष्ट होती है। कई बार तो ऐसा होता है कि मैं किसी मसले पर कंफ्यूज्ड होता हूं और सुहाना उस पर अपनी दो टूक टिप्पणी दे देती है।
अब्राम के बारे में शाहरुख ने कहा कि अभी तक उनकी जान-पहचान अब्राम से नहीं हो पाई है। उसे उन्होंने शीशे के बाहर से ही देखा है। जब जान पहचान हो जाएगी तब पता चलेगा कि अब्राम का स्वभाव क्या है और क्या पसंद करता है।