लखनऊ। दंगों की आग में झुलसे मुजफ्फरनगर का दर्द जानने के लिए जाने वाले समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष ने फिलहाल इस दौरे को रद्द कर दिया है। पहले के कार्यक्रम के मुताबिक मुलायम शुक्रवार को दंगा प्रभावित इलाकों का दौरा करने वाले थे। इससे पहले प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह सोनिया गांधी, राहुल गांधी ने भी दंगा प्रभावित जिलों का दौरा किया था। हालांकि मुख्यमंत्री अखिलेश यादव जब मुजफ्फरनगर गए थे तो उन्हें लोगों के भारी विरोध का सामना करना पड़ा था। लोगों ने अखिलेश को काले झंडे दिखाए थे।
गौरतलब है कि मुजफ्फरनगर की जानसठ तहसील के कवाल गांव में 27 अगस्त को एक लड़की से छेड़छाड़ को लेकर दंगा भड़का था। इस दंगे में 50 लोगों की मौत हो गई और दर्जनों घायल हो गए। हालांकि सपा प्रमुख मुलायम सिंह इसे दंगा नहीं मानते उन्होंने मुजफ्फरनगर की घटना को जातीय हिंसा करार दिया है।
विरोधी पार्टियों का आरोप है कि एसपी सरकार ने जानबूझकर कार्रवाई नहीं की। वहीं केंद्र की यूपी सरकार ने भाजपा और बसपा के नेताओं पर दंगा भड़काने का आरोप लगाया है।