लखनऊ ।मुजफ्फरनगर को लेकर बनी स्थिति को नियंत्रित करने के लिए रविवार को सपा प्रमुख मुलायम सिंह यादव खुद सक्रिय हुए। उन्होंने मुख्यमंत्री अखिलेश यादव और मुख्य सचिव जावेद उस्मानी के साथ-साथ प्रभावित जिले के निकटवर्ती स्थानों के चुनिंदा सपा नेताओं को बुलाकर हालात पर चर्चा की और स्थिति को सामान्य बनाने को कहा।
सपा प्रमुख की चिंता सांप्रदायिक दंगों के विस्तार को लेकर है, जिसने पहले ही मुजफ्फरनगर के ग्रामीण अंचल में पांव पसार दिए हैं। बताया जाता है कि कुछ नेताओं ने बात को बढ़ा-चढ़ाकर पेश करने की कोशिश की लेकिन सपा प्रमुख ने उन्हें यह कहकर चुप करा दिया कि यहां भाषण देने के लिए नहीं बुलाया गया है। उन्होंने सवाल किया, नौबत यहां तक कैसे पहुंची ? सपा नेताओं ने कहा कि स्थानीय कारणों से सांप्रदायिक तनाव पैदा हुआ था, अगर प्रशासनिक अमला चौकस रहता तो तनाव को हिंसक टकराव में बदलने से रोका जा सकता था। सपा नेताओं ने हालात के लिए प्रशासन और पुलिस को पूरी तरह जिम्मेदार ठहराया।
बताया जाता है कि सपा प्रमुख ने पार्टी नेताओं से कहा कि पुलिस प्रशासन पर नकेल सरकार कसेगी लेकिन फिलहाल सभी अपने-अपने क्षेत्रों में जाकर अमन चैन कायम करने में सहयोग करें और हालात पर नजर रखते हुए वस्तुस्थिति से नेतृत्व को अवगत कराएं। सपा प्रमुख ने मुख्यमंत्री और मुख्य सचिव से हालात पर नियंत्रण करने के लिए सख्त कदम उठाने के साथ ही उन अधिकारियों की पहचान करने को कहा, जिनकी लापरवाही से सांप्रदायिक हिंसा फैली।