बढ़ती महंगाई, गिरता रुपए और महंगे होते कच्चे माल की दुहाई देते हुए टोयोटा किर्लोस्कर मोटर ने अपनी कारों की कीमत बढ़ाने का फैसला कर लिया है।
टोयोटा ने अपने प्रमुख मॉडल पर 24,000 हजार रुपए तक के दाम बढ़ने का मन बना लिया है। टोयोटा के नई बढ़ी हुई कीमतें 21 सितंबर से लागू हो जाएगी।
कंपना का कहना है कि टोयोटा इटिओस, इटिओस लीवा, इनोवा, कोरोला एल्टिस की कीमत में 1.50 प्रतिशत का इजाफा किया गया है।
इनोवा की कीमत में 7-11 हजार और कोरोला एल्टिस की कीमत में 11-24 हजार का इजाफा किया गया है। इटिओस की कीमत में 4-8 हजार की बढ़ोतरी की गई है। इटिओस लीवा की कीमत में 4.5-8.6 इजाफा किया गया है।
इससे पहले फोर्ड ने अपने अलग-अलग मॉडल पर 1.5 प्रतिशत तक के दाम बढ़ाए थे। लग्जरी कार कंपनियां तो पिछले महीने की 4-5 प्रतिशत का इजाफा कर चुकी हैं।