90 के दशक की चर्चित नायिका दिव्या भारती की बहन ने भारतीयों की सेक्स फैंटेंसी को लेकर एक अजीब बयान दिया है।
दिव्या भारती की बहन कायनात अरोड़ा इस शुक्रवार को रिलीज हो रही फिल्म ‘ग्रैंड मस्ती’ से अपनी फिल्मी पारी शुरू करने जा रही हैं।
इसके पहले कायनात अरोड़ा साउथ की कुछ फिल्मों के अलावा 2010 में रिलीज हुई अक्षय कुमार की फिल्म ‘खट्टा मीठा’ में नजर आई थीं। इसके बाद कायनात ने दक्षिण भारतीय फिल्मों का रूख कर लिया था।
कायनात ने कहा है कि दर्शक अब एडल्ट कॉमेडी देखने को तैयार है और उनकी फिल्म ‘ग्रैंड मस्ती’ को भी बेहद पसंद करेंगें।
कायनात ने कहा है कि अब देश बदल रहा है और युवा हर तरह की फिल्में देखना पसंद करते हैं। ग्रैंड मस्ती आज के जमाने की फिल्म है। और 2013 में लोग इस तरह की सेक्स कॉमेडी देखने के लिए खुद को तैयार कर चुके हैं।
इस शुक्रवार को रिलीज हो रही यह फिल्म 2004 में रिलीज हुई मस्ती की सीक्वल फिल्म है। फिल्म की मेल स्टारकास्ट पुरानी वाली ही है।