कर्नाटक के पूर्व मुख्यमंत्री रहे बीएस येदियुरप्पा ने शुक्रवार को नरेंद्र मोदी को प्रधानमंत्री पद का उम्मीदवार घोषित करने के बाद भाजपा में वापसी के संकेत दिए है।
नई दिल्ली में भाजपा की ओर से प्रधानमंत्री पद के प्रत्याशी के रूप में नरेंद्र मोदी के नाम की घोषणा के तुरंत बाद उन्होंने संवाददाताओं से कहा कि वह अपनी पार्टी केजेपी (कर्नाटक जनता पार्टी) के वरिष्ठ नेताओं से 18 व 19 सितंबर को विचार-विमर्श करने के बाद वापसी के बारे में निर्णय लेंगे।
उन्होंने कहा कि वह मोदी के नामांकन का स्वागत करते हैं। वह राजग को मजबूत करने का काम करेंगे।
येदियुरप्पा को खनन घोटाले में रिश्वतखोरी के आरोप में वर्ष 2011 में मुख्यमंत्री पद छोड़ने के लिए मजबूर कर दिया गया था। पिछले साल उन्होंने भाजपा से अलग होकर केजेपी बनाई थी लेकिन उनकी पार्टी 225 सदस्यीय कर्नाटक विधानसभा चुनाव में महज छह सीट ही जीत पाई।
तब से वह भाजपा में वापसी को लेकर कहते रहे हैं कि मोदी की भूमिका तय हो जाने के बाद ही वह इस बारे में निर्णय लेंगे। भाजपा नेता व कर्नाटक के पूर्व मुख्यमंत्री डीवी सदानंद गौड़ा येदियुरप्पा की वापसी के समर्थन में हैं।