बुरी फंसी आइपीएल की फिक्सिंग तिकड़ी, बैन की सिफारिश!

13_09_2013-fixing13नई दिल्ली। ताजा खबरों के मुताबिक आइपीएल स्पॉट फिक्सिंग मामले में जांच समिति की रिपोर्ट आ गई है और रवि सावनी की अध्यक्षता में हुई इस जांच में छह आइपीएल खिलाड़ियों को दोषी पाया गया है। जिसके साथ ही खिलाड़ियों पर बैन की मांग भी की गई है।

खबरों के मुताबिक जांच रिपोर्ट में श्रीसंत, अजीत चंडीला और अंकित चवान को दोषी पाते हुए इन खिलाड़ियों पर 5 साल के बैन की सिफारिश की गई है, वहीं खबरें यह भी हैं कि तीन अन्य खिलाड़ियों को भी इस मामले में दोषी बनाते हुए उन पर 2-5 सालों के बैन की सिफारिश की गई है। गौरतलब है कि तीन मुख्य आरोपी श्रीसंत, चंडीला और चवान को बीसीसीआइ पहले ही निलंबित कर चुकी है, तीनों खिलाड़ियों को दिल्ली पुलिस ने आइपीएल के सीजन-6 के दौरान 16 मई को मुंबई के एक होटल से स्पॉट फिक्सिंग और संट्टेबाजी के आरोप में गिरफ्तार किया था। आइसीसी की एंटी करप्शन यूनिट के अध्यक्ष रह चुके सावनी को इस मामले में जांच करने के लिए नियुक्त किया गया था। फिलहाल ये तीनों दोषी खिलाड़ी जमानत पर रिहा चल रहे हैं