जबलपुर।। जब प्रदेश में चुनाव दहलीज पर हो तो सियासी सरगर्मियों का तेज होना भी लाजमी है। नेता और मंत्री अपने चुनावी वायदों को परवान चढ़ाने के लिए जोर-शोर से लग गए हैं। इसका एक लाजवाब नमूना मध्य प्रेदश में देखने को मिला है। मध्य प्रदेश के मंत्री गोपाल भार्गव ने चुनाव आचार संहिता के लागू होने से पहले आनन-फानन में सिर्फ 8 घंटे में ही 2,551 परियोजनाओं का शिलान्यास कर दिया।
अपने आप में यह किसी रेकॉर्ड से कम नहीं है। भले ही इसमें से कई प्रॉजेक्टस शुरू होने से पहले ही दम तोड़ दें, लेकिन गोपाल भार्गव की इस तिकड़म की हर जगह चर्चा हो रही है।
मध्य प्रदेश के ग्रामीण विकास और सामाजाकि न्याय मंत्री गोपाल भार्गव ने इन प्रॉजेक्ट्स के उद्घाटन के लिए ज्यादा वक्त नहीं लगाया। उन्होंने सिर्फ 8 घंटे का वक्त लिया। उन्होंने सागर जिले के रहेली में एक ही स्टेडियम में 2,551 प्रॉजेक्टस के लिए शिलापट्ट बनवाया और सबका शिलान्यास कर दिया। भार्गव ने 325 करोड़ रुपए के इन प्रॉजेक्ट्स में हर प्रॉजेक्ट के लिए सिर्फ 11 सेकंड दिए। इन 11 सेकंडों में प्रॉजेक्ट के रिबन काटे गए और मंत्र भी पढ़ दिए गए।