करीना कपूर के साथ अब एक नई समस्या जन्मी है। करीना अब बिना सैफ नहीं रह पातीं।
बेबो की यही बात तो लोगों के बीच चर्चा का विषय बन जाती है कि वे अपने मियां सैफ अली खान के बिना ज्यादा दिन रह नहीं पातीं। इन दिनों सैफ अपनी नई फिल्म हमशक्ल की शूटिंग में बिजी हैं।
काफी समय से शूटिंग लंदन में चल रही है। सैफ के पास इतना समय नहीं है कि वे अपनी बेगम से मिलने मुंबई आ जाएं, इसलिए खुद करीना ही वक्त निकाल कर लंदन की उड़ान भर लेती हैं।
इस बार का उनका लंदन दौरा तो खास ही था। उन्होंने हमशक्ल की लोकेशन पर ही सैफू और इस फिल्म के निर्देशक साजिद खान के साथ अपना तैंतीसवां जन्मदिन मनाया और पूरी यूनिट को एक शानदार पार्टी दी।
इसके बाद उन्होंने मुंबई वापसी कर ली। हालांकि खुद करीना भी इस वक्त काफी व्यस्त हैं। वे इमरान खान के साथ गोरी तेरे प्यार में फिल्म की शूटिंग कर रही हैं।