न्यूयॉर्क। भारत के लिएंडर पेस और चेक गणराज्य के उनके जोड़ीदार रादेक स्टीपानेक ने साल के अंतिम ग्रैंडस्लैम अमेरिकी ओपेन में रविवार को खेले गए पुरुष डबल्स का खिताब जीत लिया।
पेस और स्टीपानेक की चौथी वरीयता प्राप्त जोड़ी ने फाइनल में एलेक्जेंडर पेया और ब्रूनो सोरेस की दूसरी वरीय जोड़ी को सीधे सेटों में 6-1, 6-3 से मात दी। अमेरिकी ओपेन में पेस का यह तीसरा डबल्स खिताब है। खास बात यह है कि तीनों खिताब में पेस के जोड़ीदार चेक गणराज्य के खिलाड़ी ही रहे हैं। पेस ने 2006 में मार्टिन डेम और 2009 में लुकास डलोही के साथ यह खिताब जीता था।
इसके अलावा यह उनका कुल आठवां डबल्स ग्रैंडस्लैम और कुल 14वां डबल्स खिताब है। पिछली बार पेस-स्टीपानेक की जोड़ी को ब्रायन बंधुओं के हाथों हार का सामना करना पड़ा था। जीत के बाद पेस ने कहा, ‘कोई भी डबल्स पार्टनर ढूंढ रहा है तो मेरी सलाह है कि आप चेक गणराज्य के खिलाड़ी को अपना साझेदार बनाएं। मैं उन्हें धन्यवाद करता हूं। तीसरी बार अमेरिकी ओपेन जीता और तीनों बार मेरे साथी चेक गणराज्य से। यह सचमुच शानदार है।’