दुनियापाकिस्तान

पाकिस्तान: भूकंप से बना टापू, 200 मरे

earthquake-phone-mobile-524278224ed12_exlपाकिस्तान के दक्षिणी पश्चिमी सूबे बलूचिस्तान में मंगलवार दोपहर बाद आए जबरदस्त जलजले में भारी पैमाने पर तबाही हुई है और मरने वालों की संख्या 200 तक पहुंच गई है। सैकड़ो लोग घायल बताए जा रहे हैं।

सूबे के आवारान इलाक़े के अधिकारियों ने इसकी पुष्टि कर दी है, जबकि 300 से ज़्यादा जख्मी हैं।

आवारान के डिप्टी कमिश्नर अब्दुर्रशीद ने बीबीसी संवाददाता मोहम्मद काज़िम से बातचीत के दौरान सिर्फ़ आवारान ज़िले में 208 लोगों के मारे जाने की पुष्टि कर दी है।

कीच ज़िला के डिप्टी कमिश्नर ने कीच ज़िले में अब तक आठ लोगों के मारे जाने की पुष्टि की है।

उन्होंने बीबीसी संवाददाता अहमद रज़ा को टेलीफ़ोन पर बताया कि मारे जाने वालों में सबसे अधिक बच्चे हैं।

बलूचिस्तान के मुख्यमंत्री ने कहा है कि आवारान में स्थानीय स्कूल भवन के अलावा कई सरकारी कार्यालय तबाह हो गए हैं।

टापू तैयार
पुलिस का कहना है कि भूंकप के झटकों की वजह से गवादर के तटीय इलाक़े में तीस मीटर चौड़ा एक टापूनूमा क्षेत्र तैयार हो गया है।

अधिकारियों का कहना है कि सैकड़ों गांव पूरी तरह से तबाह हो गए हैं और हज़ारों लोगों को रात खुले में गुज़ारनी पड़ रही है।

सरकार ने दो ज़िले में आपात स्थिति की घोषणा कर दी है। आशंका जताई जा रही है कि मरने वालों की संख्या और बढ़ सकती है।

भूकंप का केंद्र अवारन का इलाक़ा था।

पाकिस्तान के प्रमुख मौसस वैज्ञानिक मोहम्मद रियाज़ ने बताया है कि बलूचिस्तान में खुज़दार क़स्बे में बड़ा भूकंप आया।

कुछ मीडिया रिपोर्टों के मुताबिक़ आवारान ज़िले में बचाव कार्य चल रहा है।

झटके
अमेरिकी जियोलॉजिकल सर्वे ने पहले इसकी तीव्रता 7।4 बताई थी लेकिन बाद में ये आँकड़ा 7।7 कर दिया गया।

दिल्ली में भी झटके महसूस किए गए। वहीं अहमदाबाद में भी लोग घरों से निकलकर सड़कों पर आ गए।

उधर पाकिस्तान में कराची और हैदराबाद में भी हल्के झटके महसूस किए गए और लोग अपने दफ़्तरों से बाहर आ गए।

बलूचिस्तान पाकिस्तान का सबसे बड़ा सूबा है लेकिन जनसंख्या के हिसाब से वहाँ कम लोग रहते हैं। भूकंप स्थानीय समयानुसार शाम साढ़े चार बजे आया।

बलूचिस्तान में पहले भी भूकंप आ चुके हैं। पिछले साल अप्रैल में ईरान में भूकंप आया था जिसका असर पाकिस्तान में भी हुआ था। इस दौरान कम से कम 35 लोगों की मौत हो गई थी।

NCR Khabar News Desk

एनसीआर खबर.कॉम दिल्ली एनसीआर का प्रतिष्ठित और नं.1 हिंदी समाचार वेब साइट है। एनसीआर खबर.कॉम में हम आपकी राय और सुझावों की कद्र करते हैं। आप अपनी राय,सुझाव और ख़बरें हमें mynews@ncrkhabar.com पर भेज सकते हैं या 09654531723 पर संपर्क कर सकते हैं। आप हमें हमारे फेसबुक पेज पर भी फॉलो कर सकते हैं

Related Articles

Back to top button