मुंबई। फिल्म ‘हैप्पी न्यू ईयर’ की पूरी टीम शूटिंग के लिए दुबई गई हुई थी। इस दौरान शाहरुख ने फिल्म की पूरी टीम को अपने दुबई वाले घर में बुलाया। इस बीच, रणवीर सिंह भी अपनी सबसे अच्छी दोस्त दीपिका पादुकोण से मिलने दुबई पहुंचे हुए थे। किंग खान ने रणवीर का भी स्वागत किया।
गौरतलब है कि दुबई में रणवीर का कोई काम नहीं था, लेकिन अपनी दोस्त दीपिका से मिलने वे दुबई तक पहुंच गए। इससे पहले भी खबर आई थी कि जब दीपिका चेन्नई एक्सप्रेस की शूटिंग करने साउथ गईं हुईं थीं उस वक्त भी रणवीर वहां पहुंच गए थे। रणवीर और दीपिका संजय लीला भंसाली की फिल्म रामलीला में नजर आएंगे।