दिल्ली गैंगरेप: जुवेनाइल होम में नाबालिग भी बेचैन
नई दिल्ली- मजनू का टीला स्थित जुवेनाइल होम के स्पेशल होम में तीन साल की सजा काट रहा नाबालिग दोषी [अब बालिग हो चुका है] पिछले दो दिनों से बेचैन है। बेचैनी का आलम यह है कि वह ना तो ठीक से टीवी देख पा रहा है ना ही कोई काम कर रहा है।