संजय दत्त कुछ दिनों के लिए जेल के बाहर खुली हवा में सांस ले सकेंगे। पुणे जेल ने उन्हें छुट्टी देने का फैसला किया है।
अभिनेता संजय दत्त इलाज के लिए जेल से 10 दिनों की छुट्टी हासिल करने में कामयाब हो गए हैं।
येरवदा जेल के आधिकारिक सूत्रों ने इसकी पुष्टि की है। संजय को ये छुट्टी उनके पैर के इलाज के लिए दी गई है। बताया जा रहा है कि संजय चार्टर फ्लाइट से अपने कुछ खास दोस्तों और रिश्तेदारों के साथ पुणे से रवाना होंगे।
फिल्म इंडस्ट्री के उनके दोस्त भी ये समझ रहे हैं कि घर पर फिलहाल संजय को उनकी पत्नी और बच्चों के साथ घर पर सुकून के कुछ बिता लेने दिए जाएं। इसलिए कोई उनको डिस्टर्ब करने के मूड में नहीं हैं।
अभी कुछ दिनों पहले खबरे आई थीं कि संजय जेल के कैदियों के साथ प्रोग्राम भी पेश करेंगे। लेकिन उनके पैर की परेशानी की वजह से ऐसा कोई कार्यक्रम नहीं रखा गया है।