मुजफ्फरनगर के दंगों को लेकर भाजपा ने कांग्रेस और सपा पर जमकर हमला बोला है।
भाजपा प्रवक्ता निर्मला सीतारमन ने कहा कि आय से अधिक संपत्ति मामले में सीबीआई की क्लीन चिट देकर कांग्रेस नेतृत्व वाली यूपीए सरकार ने वास्तव में मुलायम सिंह यादव को मुजफ्फरनगर दंगों को लेकर इनाम दिया है।
वहीं पार्टी महासचिव अमित शाह पर उंगली उठाने वाली सपा पर भाजपा ने पलटवार किया।
शाह के समर्थन में उतरी भाजपा ने कहा कि सपा प्रमुख मुलायम सिंह यादव को किसी पर आरोप लगाने से पहले अपनी पार्टी के नेता आजम खां की दंगों में रही भूमिका पर जवाब देना चाहिए।
भाजपा ने कहा कि मुजफ्फरनगर के दंगों को लेकर हुए स्टिंग ऑपरेशन से आजम खां की भूमिका सभी को पता चल गई है। इसलिए अब मुलायम को आजम खां को लेकर जवाब देना चाहिए।
उन्होंने कहा कि सपा सरकार आने के बाद से उत्तर प्रदेश में 100 से ज्यादा दंगे हो चुके हैं, जबकि तब अमित शाह भाजपा के प्रदेश प्रभारी नहीं थे।
उन्होंने कहा कि कांग्रेस के शासन में भी उत्तर प्रदेश में सैकड़ों दंगे हुए, तब तो अमित शाह वहां नहीं थे। दिल्ली के सिख विरोधी दंगों के समय भी शाह दिल्ली में नहीं थे। इसलिए कांग्रेस व सपा को जवाब देना चाहिए कि ये दंगे क्यों हुए थे।