मुरादाबाद- केंद्रीय सड़क परिवहन एवं राजमार्ग राज्यमंत्री जितिन प्रसाद ने नगर विकास मंत्री आजम खां को कठघरे में खड़ा करते हुए कहा कि घटना की जांच पूरी होने तक उन्हें मंत्री पद छोड़ देना चाहिए। दंगों से प्रदेश 20 साल पीछे चला गया है।
जिले के प्रभारी मंत्री बनाए जाने के बाद जितिन प्रसाद गुरुवार को पहली बार मुरादाबाद में कांग्रेस कार्यकर्ताओं से रूबरू हुए। शहनाई मंडप में मीडिया से मुखातिब राज्य मंत्री ने मुजफ्फरनगर की घटना को दुखद बताते हुए कहा कि सियासी लाभ लेने के लिए प्रदेश का माहौल खराब किया जा रहा है। इसके पीछे सीधे तौर पर भाजपा और सपा का हाथ है। उन्होंने टीवी चैनल के स्टिंग आपरेशन का जिक्र करते हुए कहा कि इससे प्रदेश सरकार की मिलीभगत उजागर भी हो गई है। उन्होंने यूपी में राष्ट्रपति शासन लागू करने की भी मांग की।