नई दिल्ली। सप्ताह के दूसरे दिन भी डॉलर के मुकाबले रुपये में भारी गिरावट दर्ज की गई। मंगलवार को बाजार खुलने के साथ ही अमेरिकी डॉलर की तुलना में रुपया 50 पैसे कमजोर होकर 66.50 पर पहुंच गया। कारोबार के दौरान 1 डॉलर की कीमत 68 के पार पहुंच गई। रुपये में तकरीबन 3.21 फीसद की कमजोरी देखने को मिली। वहीं, शेयर बाजार पर भी इसका बुरा असर पड़ा। बीएसई का बेंचमार्क सेंसेक्स 450 अंक से ज्यादा लुढ़क गया। वहीं, नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी सूचकांक ने भी अपनी पकड़ खो दी और 161 अंक तक गिर गया। हालांकि, कारोबार की शुरुआत में ही 19 हजार के पार हो गया था।
30 शेयरों वाला सेंसेक्स 121 अंकों की बढ़त के साथ 19,007.31 पर पहुंच गया था। इसके अलावा, 50 शेयरों वाला निफ्टी सूचकांक भी 30.20 चढ़कर 5,580.95 पर देखा गया था। फॉरेक्स ब्रोकरों का कहना है कि अमेरिका के आर्थिक आंकड़ों में सुधार आने की वजह से येन और यूरो की तुलना में डॉलर मजबूत हुआ। इसके चलते निर्यातकों में डॉलर की मांग में इजाफा दर्ज किया गया।
गौरतलब है कि सोमवार को बाजार खुलते ही अमेरिकी डॉलर की तुलना में रुपया 66 के स्तर को पार करते हुए (39 पैसे की गिरावट के साथ) 66.09 पर खुला था और 66 रुपये पर बंद हुआ था। वहीं, शुक्रवार को 1 डॉलर की कीमत 65.70 थी। बीएसई का बेंचमार्क सेंसेक्स भी बीते सत्र में 266.41 अंक चढ़कर 18,886.13 और निफ्टी 78.95 अंक चढ़कर 5,550.75 पर बंद हुये थे।