नई दिल्ली- रुपये की मजबूती का फायदा जल्द ही आम लोगों को मिल सकता है। डॉलर के मुकाबले रुपये की कीमत में पिछले चार-पांच दिनों में आई तेजी से पेट्रोल डेढ़ रुपये तक सस्ता हो सकता है। हालांकि, डीजल और रसोई गैस की कीमतों में संभावित मूल्य वृद्धि से कोई राहत मिलती नहीं दिख रही है। इस बारे में अगले दो-तीन दिन के भीतर ही फैसला होने वाला है।
कुछ ऐसा ही रसोई गैस को लेकर होगा। बताते चलें कि डीजल पर अभी तेल कंपनियों को 10.22 रुपये प्रति लीटर और रसोई गैस पर 412 रुपये प्रति गैस सिलेंडर का घाटा हो रहा है। सरकार सब्सिडी वाले रसोई गैस सिलेंडर की कीमत 50 रुपये बढ़ाने की मंशा रखती है। सनद रहे कि डॉलर के मुकाबले रुपये की घटी कीमत से तेल कंपनियों का घाटा काफी बढ़ गया है।