
पिछले ही हफ्ते रिलीज हुई यशराज बैनर की फिल्म ‘शुद्घ देसी रोमांस’ ने टिकट खिड़की पर तो कमाई की ही है, उसे प्रतिष्ठित टोरंटो फिल्म फेस्टिवल में भी शामिल होने का गौरव हासिल हुआ है।
बोल्ड विषयवस्तु के बावजूद इस फिल्म के क्राफ्ट को सराहा जा रहा है। हालांकि ऐसे दर्शकों की भी कमी नहीं है, जो इस फिल्म की निंदा कर रहे हैं और इसे अपरिपक्व मानसिकता की उपज बता रहे हैं।
खैर, टोरंटो फिल्म फेस्टिवल में शामिल होने के लिए निर्देशक मनीष शर्मा, लेखक जयदीप साहनी और फिल्म की हीरोइन परिणीति चोपड़ा की तिकड़ी पहुंची है। फिल्म के हीरो सुशांत सिंह राजपूत और सेकेंड लीड हीरोइन वानी कपूर जरूर इस आयोजन में नहीं पहुंच पाए हैं।
बताया जा रहा है कि सुशांत इस फेस्टिवल में भागीदारी करने वाले थे, परंतु उनके पिता की अचानक तबियत खराब हो गई और उन्होंने पटना के लिए उड़ान भर ली। जहां तक वानी कपूर का सवाल है, उन्हें इस समारोह के लिए आमंत्रित ही नहीं किया गया था।
मिली जानकारी के मुताबिक कनाडा के प्रसिद्ध रॉय थॉमस हॉल में जब इस फिल्म का प्रिमियर हुआ, तो दो हजार दर्शक मौजूद थे।