टाटा नैनो में बैठ गश्त लगाएंगे यहां के पुलिस वाले

nano-pcr-car-5245344e26f23_exlभारत की सबसे ज्यादा किफायती कार टाटा नैनो एक नए अवतर में दिखाई दी।

इसका नया अवतार‌ दिल्ली पुलिस की आपातकाल वाहन के रूप में दिखाई दिया।

नई दिल्ली में चल रहे इंडिया इंटरनेशनल सिक्योरिटी एक्सपो के दौरान यूनियन होम सिक्रेटरी अनिल गोस्वामी ने पुलिस पीसीआर नैनो कार से पर्दा हटाया।

नैनो पीसीआर (पुलिस कंट्रोल रूम) गा‌ड़ी को महिला पुलिस के द्वारा ड्राइव किया जाएगा। नैनो पीसीआर का खास मकसद बच्चों और महिलाओं को आपातकाल सहायता पहुंचाना होगा।

सिक्योरिटी फर्म ग्रैंड के मोंटी सिंह ने कार को लॉन्च करते समय कहा, “हम बड़ी पीसीआर कार की जगह इस छोटी नैनो पीसीआर कार को पेश कर रहे हैं। हम जाना चाहेंगे कि क्‍या ये छोटी कार पुलिस और अन्य एजेंसियों के कार्य में सही ढंग से काम करती है?”