टर्मिनेटर सीरिज की फिल्मों में अभिनेता आर्नाल्ड को पसंद करने वाले दर्शकों के लिए अच्छी खबर नहीं है।
66 साल के आर्नाल्ड शक्वारजनेगर आखिरी बार ‘टर्मिनेटर’ सीरीज की फिल्म में नजर आएंगे। वह आखिरी बार 10 साल पहले इसी सीरीज की फिल्म में नजर आए थे।
सूत्रों के मुताबिक आर्नाल्ड अपनी बढ़ती हुई उम्र की वजह से अब इस सीरिज की आगे की फिल्मों में नहीं रहना चाहते। उन पर उम्र भी हावी दिख रही है।
आर्नाल्ड यह भी चाहते हैं कि टर्मिनेटर सीरिज की यह अगली फिल्म इतनी अच्छी बनी कि लोग उसे हमेशा याद रखें। वह इस अच्छी फिल्म के साथ ही विदाई लेना पसंद करेंगे।
‘थोर : द डार्क वर्ल्ड’ के निर्देशक एलैन टेलर टर्मिनेटर सीरिज की अगली फिल्म का निर्देशन करेंगे। आर्नाल्ड के अलावा फिल्म मे लिंडा हेमिलटन और माइकल बाइहिन महत्वपूर्ण भूमिका में नजर आएंगे