चाहे दिन भर का तनाव हो या फिर आसपास का प्रदूषण, समय से पहले चेहरे पर झुर्रियां भला कौन चाहेगा। ऐसे में झुर्रियों से बचाव के लिए अगर आप एंटी एजिंग उत्पादों पर पैसे नहीं लगाना चाहते हैं तो घर पर ही ऐसे उपाय अपनाएं जो चेहरे से झुर्रियों का नामोनिशान मिटा देंगे।
अंडा
अंडे के सफेद भाग को फेट लें और चेहरे पर मास्क की तरह लगाएं। थोड़ी देर के लिए सूखने दें और फिर हल्के गुनगुने पानी से धो लें। इसके बाद हल्की माश्च्युराइजिंग क्रीम चेहरे पर लगाएं।
साइट्रस फल
संतरे, नींबू जैसे साइट्रस फलों में विटामिन सी और एंटीऑक्सीडेंट्स अच्छी मात्रा में होते हैं जो चेहरे पर समय से पहले उम्र की छाया नहीं पड़ने देते हैं। आंखों की नीचे की झुर्रियां हटाने के लिए इनके कतरों को सोने से पहले आंखों पर रखें और दस मिनट बाद हटाकर ठंडे पानी से चेहरा धो लें।
बादाम का तेल
रोज चेहरे पर 10 से 15 मिनट तक बादाम के तेल से मसाज करें। इससे चेहरे की त्वचा का कसाव बना रहता है और झुर्रियां नहीं पड़ती हैं
शहद
शहद न सिर्फ त्वचा को ढीला होने से बचाता है बल्कि मुहांसे और दाग-धब्बे कम करने में भी मदद करता है। दूध और मलाई में शहद मिलाकर फेसपैक की तरह लगाएं और सूखने पर चेहरा धो लें।
आलू
आलू को कीसकर उसमें पुदीने का पेस्ट मिलाएं और चेहरे पर लगाकर छोड़ दें। सूखने के बाद इस पैक को ठंडे पानी से धो लें। इससे त्वचा टाइट रहती है और झुर्रियां नहीं पड़ती हैं।