केंद्रीय गृह राज्यमंत्री आर.पी.एन सिंह ने दावा किया है कि इंटरपोल की मदद से जल्द ही दाऊद इब्राहीम भी भारतीय सुरक्षा एजेंसियों की गिरफ्त में होगा। उन्होंने उम्मीद जताई कि सुरक्षा एजेंसियां जल्दी ही उसे भी भारत ले आएंगी।
उन्होंने कहा कि केंद्रीय गृह मंत्री सुशील कुमार शिंदे इंटरपोल कॉन्फ़्रेंस में गए थे, जहां दाऊद को लेकर बात हुई है। पत्रकारों से बातचीत में उन्होंने कहा कि कई बड़े आतंकियों को पकड़ने में एजेंसियां कामयाब हुई हैं और जल्दी ही कुछ और आतंकी भी एजेंसियों के शिकंजे में होंगे।
मिनिस्टर ने कहा कि पिछले दिनों आतंकियों का पकड़ा जाना सुरक्षा एजेंसियों की बड़ी कामयाबी है। उनसे पूछताछ के बाद कुछ और के पकड़े जाने की उम्मीद है। इन आतंकियों के पकड़े जाने के बाद उनका नेटवर्क तोड़ने में भी कामयाबी मिलेगी।
साथ ही उन्होंने यह भी कहा कि आतंकवाद पर राजनीति ठीक नहीं है और यह देश की सुरक्षा का सवाल है, इसलिए इस पर सबको साथ देना चाहिए। सिंह ने कहा कि आंतकवाद के खिलाफ लड़ाई में पड़ोसी देशों से भी मदद मिल रही है। नेपाल, बांग्लादेश और श्रीलंका जैसे देश आतंक का नेटवर्क तोड़ने में मदद के लिए पूरी तरह से तैयार हैं।
जल्द होगा कुछ बड़ी घटनाओं का खुलासा
केंद्रीय गृह राज्यमंत्री ने कहा कि पकड़े गए आतंकियों से महत्वपूर्ण जानकारियां हाथ लगी हैं। इससे जल्द ही देश में हुई कई बड़ी आतंकी घटनाओं का खुलासा हो जाएगा। अभी तक झावेरी बाजार, दिल्ली और हैदराबाद में हुए बम धमाकों का खुलासा नहीं हुआ है। उम्मीद है कि सुरक्षा एजेंसियों को इसमें बड़ी कामयाबी मिलेगी।