नई दिल्ली। सजा पाए सांसदों व विधायकों के मामले में अध्यादेश को लेकर नरेंद्र मोदी द्वारा राहुल गांधी और प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह पर किए गए हमले को दिल्ली मुख्यमंत्री शीला दीक्षित तिलमिला उठीं। उन्होंने कहा कि मोदी निजी हमले कर रहे हैं जो राजनीति मानदंडों के खिलाफ है। गौरतलब है कि मोदी ने अपनी दिल्ली रैली में राहुल गांधी पर निशाना साधते हुए कहा था कि ‘शहजादे ने प्रधानमंत्री की पगड़ी उछाल’ दी। पाकिस्तानी प्रधानमंत्री नवाज शरीफ द्वारा मनमोहन सिंह की तुलना ‘देहाती औरत’ से किए जाने पर प्रतिक्रिया पूछे जाने पर शीला दीक्षित ने मोदी के दावे को मानने से इन्कार कर दिया। उन्होंने कहा कि मोदी बिना मुद्दे वाली बातों को मुद्दा बनाकर विवाद खड़ा कर रहे हैं। इससे उन्हें बाज आना चाहिए। मालूम हो कि मोदी ने अपनी रैली में दावा किया था कि पाकिस्तानी प्रधानमंत्री नवाज शरीफ ने मनमोहन की तुलना हमेशा शिकायत करने वाली ‘देहाती औरत’ से किया है। मोदी की कानपुर रैली स्थगित वहीं, दूसरी तरफ कानपुर में 20 अक्टूबर को होने वाली भाजपा के प्रधानमंत्री पद के उम्मीदवार नरेंद्र मोदी की रैली स्थगित कर दी गई है। इसकी जानकारी देते हुए पार्टी की स्थानीय इकाई ने कहा कि मोदी के व्यस्त कार्यक्रम को देखते हुए रैली को स्थगित करने का निर्णय लिया गया है। गौरतलब है कि पहले यह रैली 15 अक्टूबर को प्रस्तावित थी लेकिन इस दौरान दो धार्मिक त्योहारों के मद्देनजर इसे बढ़ाकर 20 अक्टूबर को कर दिया गया था। कानपुर के भाजपा जिला अध्यक्ष सुरेंद्र मैथानी ने कहा कि पार्टी अभी तक रैली के लिए जगह का इंतजाम नहीं कर सकी है। रैली में तीन लाख लोगों के जुटने की उम्मीद है। रेलवे ने निराला नगर स्थित अपने मैदान कसे देने से इन्कार कर दिया है। रेलवे का कहना है कि वह किसी राजनीति रैली के लिए अपने मैदान के उपयोग की इजाजत नहीं देगी।