चेहरे के अनचाहे बालों से छुटकारा दिलाएंगे ये तीन फेस पैक

facial-yoga-2-3-5242899a86908_exlचेहरे के अनचाहे बालों से छुटकारे के लिए थ्रेडिंग, वैक्सिंग या ब्लीच जैसे विकल्प असरदार तो हैं लेकिन इनसे बालों से स्थायी रूप से छुटकारा संभव नहीं है। लेजर थेरेपी एक स्थायी विकल्प हो सकता है लेकिन यह हर किसी के बजट में नहीं आ सकता है।

ऐसे में अगर आप चेहरे पर अनचाहे बाल (अपर लिप्स या भौहों के बाल) से वाकई छुटकारा चाहते हैं तो ये तीन फेसपैक आपके लिए मददगार हो सकते हैं। ये आपके घर में ही उपलब्ध चीजों से तैयार हो जाएंगे जिससे अधिक जेब भी ढीली नहीं होगी और इनका कोई साइड एपेक्ट भी नहीं है।

हल्दी पैक
दक्षिण भारत में कई महिलाएं हल्दी की मदद से चेहरे के अनचाहे बाल हटाती हैं। इसके लिए थोड़े से पानी में हल्दी मिलाएं और रोज त्वचा के उस हिस्से पर लगाएं जहां बाल अधिक होते हैं। कुछ मिनटों बाद गर्म पानी में कपड़ां डुबोकर उससे पोछ लें।

हल्दी- बेसन पैक
इसे बनाने के लिए थोड़े से पानी में हल्दी और बेसन का गाढ़ा घोल बनाएं और रोज त्वचा के उस हिस्से पर लगाएं जहां बाल अधिक होते हैं। कुछ मिनटों बाद गर्म पानी में कपड़ां डुबोकर उससे पोछ लें। बाल पैक के साथ निकल आएंगे।

शक्कर की वैक्स 
एक चम्मच शक्कर में एक चम्मच शहद और नींबू का रस मिलाएं और तीन मिनट तक गर्म कर लें। जब यह पेस्ट हल्का गर्म हो तो इससे अपर लिप्स या चेहरे के उस भाग पर जहां बाल हों, वैक्स की तरह इस्तेमाल करें।